सफर का मुकाम : संवैधानिक मूल्य प्रशिक्षण के सैद्धांतिक और व्यावहारिक सबक
उद्देश्य : प्रक्रिया का पुनरावलोकन और आगे का रास्ता
8 सत्र, 4 गतिविधि
सत्र 18 – मैंने क्या किया?
सत्र 18 का खाका सत्र संचालन नए चरण में प्रशिक्षक सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला की औपचारिक शुरुआत करेगा। सत्र की शुरुआत से पहले प्रशिक्षक प्रतिभागियों को कार्यशाला संबंधित व्यवस्थाओं, जैसे खाने का समय, परिसर के नियम तथा सत्रों के समय की जानकारी देगा। पिछले चरण के अंतिम…
Read Moreसत्र 19 – कदमों के निशान
सत्र 19 का खाका सत्र संचालन प्रशिक्षक पिछले सत्र में प्रस्तुत किए गए प्रतिभागियों के अनुभवों के आधार पर उम्मीद जताएगा कि कार्यशाला के पहले सत्र से लेकर फील्ड में काम करने और अब वापस आने तक उन्होंने अपने-अपने भीतर कुछ बदलाव महसूस किए होंगे। इस सत्र में हम उन्हीं…
Read Moreसत्र 20 – कैसे की पहेली
सत्र 20 का खाका सत्र संचालन पिछले सत्र में आई प्रतिक्रियाओं की चर्चा करते हुए प्रशिक्षक इस बात का स्वागत करेगा कि पहले सत्र से लेकर अब तक सभी प्रतिभागियों में कुछ न कुछ बदलाव अवश्य आया है, जैसा कि सभी ने कहा भी है। यह बदलाव चूंकि मूल्यों के…
Read Moreसत्र 21 – आगे का रास्ता
सत्र 21 का खाका सत्र संचालन इस सत्र में प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रशिक्षक सबसे पहले यह सूचना देगा कि आगे के चार दिन हम ‘क्या करें’ पर विचार करेंगे। इस विचार को हमें अब तक किए गए दो अवकाश कार्यों और सीखे गए बिंदुओं के आलोक में गढ़ना…
Read Moreसत्र 22 – मेरा मॉडल
सत्र 22 का खाका सत्र संचालन सत्र की शुरुआत प्रतिभागियों के प्रस्तुतीकरण से होगी। प्रशिक्षक सभी की अनिवार्य उपस्थिति को कहेगा ताकि अपने मॉडल निर्माण में किसी प्रतिभागी को कोई दिक्कत आ रही हो तो वह दूसरे की प्रस्तुति से संकेत लेते हुए अपने प्रारूप में बदलाव कर सके। प्रशिक्षक…
Read Moreसत्र 23 – हमारा मॉडल
सत्र 23 का खाका सत्र संचालन पिछले सत्र की प्रस्तुतियां यदि शेष हों तो उन्हें प्रशिक्षक जारी रखेगा, उसके बाद अगली गतिविधि पर आएगा। अगर पिछले दिन ही सारी प्रस्तुतियां पूरी हो गई हों तो प्रशिक्षक अगली गतिविधि पर आएगा। समूह गतिविधि 1 सवाल: विधा आधारित समूहों में मॉडल तैयार…
Read Moreसत्र 24 – सबका मॉडल
सत्र 24 का खाका सत्र संचालन सत्र की शुरुआत सामूहिक मॉडलों की प्रस्तुति से होगी। प्रत्येक मॉडल पर समूह में चर्चा होगी। प्रशिक्षक हर सामूहिक मॉडल पर अपने नोट लेगा। प्रस्तुतियां खत्म हो जाने के बाद खुली चर्चा होगी जिसमें इस बात पर विचार किया जाएगा कि क्या विधा…
Read More